कोचाधामन में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, आज होगा मतदान

संवाद सहयोगी किशनगंज जिला में दसवें चरण अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आठ दिसंबर को स्वच्छ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देशन में मतदान की तैयारी का जायजा लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:00 PM (IST)
कोचाधामन में चुनाव को लेकर 
तैयारी पूरी, आज होगा मतदान
कोचाधामन में चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, आज होगा मतदान

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला में दसवें चरण अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। आठ दिसंबर को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देशन में मतदान की तैयारी का जायजा लिया गया। मतदान के लिए सभी गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी), पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को डीएम के निर्देशानुसार ब्रीफिग करते हुए कोचाधामन प्रखंड के सोंथा उच्च विद्यालय परिसर से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मौके पर डीडीसी मनन राम ने सभी पदाधिकारियों को स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए गंभीरतापूर्वक दायित्व निर्वहन का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कोचाधामन प्रखंड में आठ दिसंबर को मतदान सुबह सात बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक चलता रहेगा। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए सभी पेट्रोलिग कम कलेक्टिग पार्टी के मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी दिए जा चुके हैं। कोचाधामन प्रखंड में कुल 24 पंचायतों में 337 मतदान केंद्र बनाए गए है। 181 पीसीसीपी प्रखंड में नियुक्त हैं। संबंधित प्रखंड में प्रत्येक पंचायत में दो के आधार पर कुल 48 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 24 जोनल और 12 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। कुल 255 भवन में मतदान केंद्र स्थित हैं। रिजर्व इवीएम के रखरखाव, बार्डर सिलिग, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य कार्याें के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। दसवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष और प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना हुई है। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना आपदा प्रबंधन कार्यालय में की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06456-222090 है। हंटिग लाइन 06456-222092, 06456-222094, 06456-222095, 06456-222096 भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त लोगों के लिए चुनाव से संबंधित जानकारी और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसका दूरभाष संख्या 06456-222080, 06456-222081, 06456-222082, 06456-222083, 06456-222084 है। इसी प्रकार कोचाधामन प्रखंड में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नरगिस परवीन को नियंत्रण कक्ष प्रभारी बनाया गया है। इनका दूरभाष संख्या 9315411560 है। इसके अतिरिक्त 6203401554 भी कार्यरत रहेंगे। अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी को बनाया गया है। इनका दूरभाष संख्या 06456-222400 और मोबाइल नंबर 8210963608 है। नियंत्रण कक्ष सुबह छह बजे से लेकर आयोग को अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक के लिए जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य रुप से एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी