टेढ़ागाछ में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:00 PM (IST)
टेढ़ागाछ में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
टेढ़ागाछ में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा।

बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने बताया कि टेढ़ागाछ में शुक्रवार को संध्या तक प्रचार का अंतिम दिन है। इसके बाद अगर कोई प्रत्याशी आचार्य संहिता का उल्लंघन करता है तो उस पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव प्रचार समाप्त होने के उपरांत प्रत्याशी बैनर-पोस्टर, लाउडस्पीकर आदि से प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही मतदाता से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ में चौबीस अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है। इसको लेकर प्रखंड में तैयारियां जोरों पर है। बताते चलें कि प्रखंड में कुल बारह पंचायतों में 1001497 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। मतदान करवाने के लिए कुल 169 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसका सत्यापन सेक्टर मजिस्ट्रेट के तरफ से किया जा चुका है। चुनावी तैयारी को लेकर प्रखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी साजिद अली, शीला कुमारी, उदय शंकर लगातार निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। पंचायत चुनाव को लेकर कुल 375 पदों के लिए मतदान होने हैं। इसके लिए कुल चौबीस सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, 22 तारीख को पेट्रोलिग पार्टी का डिस्पैच किया जाएगा और 23 को पीसीसी पार्टी को डिस्पैच किया जाएगा, जिसको लेकर चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। चुनावी सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद प्रबंध किया गया है। वज्रगृह के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वज्रगृह की सुरक्षा में आठ जवानों की तैनाती की गई है। बताते चलें कि जिला परिषद सदस्य के लिए दो, पंचायत समिति 17, मुखिया 12, ग्राम पंचायत सदस्य 166, ग्राम कचहरी सरपंच 12, ग्राम कचहरी पंच 166 सहित कुल 375 प्रत्याशियों की मतगणना किशनगंज बाजार समिति में 26 और 27 अक्टूबर को होगा, जहां उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

chat bot
आपका साथी