1117 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा आज

किशनगंज। चौथे चरण के पंचायत चुनाव के तहत किशनगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड की 10 पंचायत में हुए मतदान में 68799 (74.45 फीसद) वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:10 PM (IST)
1117 उम्मीदवारों के भाग्य  का फैसला होगा आज
1117 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा आज

किशनगंज। चौथे चरण के पंचायत चुनाव के तहत किशनगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। प्रखंड की 10 पंचायत में हुए मतदान में 68,799 (74.45 फीसद) वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 32816 (70.72 फीसद) और महिला मतदाताओं की संख्या 35983 (78.79) फीसद रही। पुलिस लाइन स्थित बाजार समिति परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होंगे। चुनाव में उपयोग किए गए इवीएम और बैलेट बाक्स को वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। पंचायत के सभी पदों के लिए गणना हेतु अलग-अलग काउंटर हाल बनाए गए हैं।

वेबकास्टिग के माध्यम से मत गिनने और इवीएम रिजल्ट को आनलाइन जेनरेट करने सहित ओसीआर तकनीक के माध्यम से आटो प्लाटिग कराने की व्यवस्था आयोग के स्तर से की गई है। जिससे कि पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन परिणाम घोषित किया जा सके। सभी टेबल पर इवीएम के पास एक एक वेब कैमरा और हाल के बाहर पर्याप्त संख्या में वेब कैमरा अधिष्ठापित किए गए हैं। मतगणना केंद्र के पास मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर की व्यवस्था है। बिना प्राधिकार पत्र और वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस पदाधिकारी, बल समेत दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिससे कि मतगणना कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके।

--- ग्राफिक्स के लिए --

मतगणना में पदवार जीत-हार वाले उम्मीदवारों की संख्या ---

पद - उम्मीदवारों की संख्या

ग्राम पंचायत सदस्य -- 575

ग्राम पंचायत मुखिया -- 82

ग्राम कचहरी पंच -- 326

ग्राम कचहरी सरपंच -- 53

पंचायत समिति सदस्य -- 81

जिला परिषद सदस्य -- 20

-----------------------------------

chat bot
आपका साथी