टेढ़ागाछ में ईवीएम सीलिग का कार्य संपन्न

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल में पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिग का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न सोमवार को सम्पन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:17 PM (IST)
टेढ़ागाछ में ईवीएम सीलिग का कार्य संपन्न
टेढ़ागाछ में ईवीएम सीलिग का कार्य संपन्न

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल में पांचवें चरण में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिग का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न सोमवार को सम्पन्न हुआ।

बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी गनौर पासवान, अंचलाधिकारी अजय चौधरी, निर्वाचन पदाधिकारी साजिद अली, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी उदय शंकर, शीला कुमारी, आकाशदीप मौर्य, वज्र गृह प्रभारी प्रियरंजन सुजीत एवं प्रधान लिपिक अनिल मंडल एवं नाजिर विकास मिश्रा के निगरानी में ईवीएम सिलिग का कार्य संपन्न हुआ। टेढ़़ागाछ में चौबीस अक्टूबर को पंचायत चुनाव को लेकर 169 बूथ बनाया गया है।

बीडीओ गन्नौर पासवान ने बताया कि 22 को पेट्रोलिग पार्टी का डिस्पैच किया जाएगा और 23 को पीसीसी पार्टी को डिस्पोज किया जाएगा। बताते चलें कि पंचायत चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। ईवीएम सीलिग के बाद वज्रगृह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद प्रबंध किया गया है। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा को लेकर आठ सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया है। साथ ही साथ चुनाव में वाहनों की आवश्यकता होगी जिसको लेकर सभी वाहन मालिक को 21 तारीख को दस बजे तक तक हरहाल में अपना -अपना वाहन को जमा करने हेतु सीजर लिस्ट दे दिया गया है। 150 वहानों का रसीद काट दिया गया है और खास करके पिकअप मैजिक वाहन की सख्त जरूरत है, जो कम पड़ रहा है, जिसको लेकर अलग-अलग जगहों में बैरिकेडिग कर वाहन जब्त किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि टेढागाछ में 24 अक्टूबर को 12 पंचायतों में चुनाव होना है। 169 बूथों पर 1001497 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पसंदीदा उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे।

chat bot
आपका साथी