पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी करेंगे आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल

किशनगंज। जिला के विभिन्न प्रखंड में पंचायत चुनाव चौथे चरण से शुरु होकर दसवें चरण में समाप्त होगा। इस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:13 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी करेंगे
आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल
पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी करेंगे आज से नाम निर्देशन पत्र दाखिल

किशनगंज। जिला के विभिन्न प्रखंड में पंचायत चुनाव चौथे चरण से शुरु होकर दसवें चरण में समाप्त होगा। इसके अंतर्गत किशनगंज प्रखंड में चौथा चरण, टेढ़ागाछ प्रखंड में पांचवां चरण, दिघलबैंक प्रखंड में छठा चरण, बहादुरगंज प्रखंड में सातवां चरण, ठाकुरगंज प्रखंड में आठवां चरण, पोठिया प्रखंड में नौवां चरण और कोचाधामन प्रखंड में दसवें चरण में पंचायत चुनाव होने हैं। किशनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर को होगा। किशनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 25 सितंबर से नाम निर्देश पत्र दाखिल कर सकेंगे।

पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा कुल छह पदों के लिए पर चुनाव हो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति, ग्राम कचहरी सरपंच और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भेड़ियाडांगी स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में बने सदभावना मंडप भवन में करेंगे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए तिथि 25 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक चलेगा। बतातें चलें कि किशनगंज प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया के 10 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 146 पद, पंचायत समिति के 14 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 10 पद और ग्राम कचहरी पंच के 146 पद के लिए चुनाव होंगे। वहीं किशनगंज प्रखंड में जिला परिषद पद के लिए केवल दो पदों पर चुनाव होंगे। लेकिन जिला परिषद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी खगड़ा स्थित एसडीएम कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करेंगे। पंचायत चुनाव के लिए सभी छह पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 25 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक रहेगा। जबकि नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा की तिथि चार अक्टूबर और नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि छह अक्टूबर है। इसके अलावा 20 अक्टूबर को मतदान होने हैं।

chat bot
आपका साथी