ठाकुरगंज में 672 पदों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के लिए होगा मतदान

किशनगंज। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड ठाकुरगंज में प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग निष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 07:43 PM (IST)
ठाकुरगंज में 672 पदों के लिए पंचायत  प्रतिनिधियों के लिए होगा मतदान
ठाकुरगंज में 672 पदों के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के लिए होगा मतदान

किशनगंज। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड ठाकुरगंज में प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। निर्वाचन आयोग निष्पक्ष और सफलतापूर्वक चुनाव को लेकर लगातार निर्देश भेज रहे हैं। नामांकन की राशि, नामांकन के दौरान उम्मीदवार के लिए आवश्यक कागजात, अभ्यर्थी के प्रस्तावक आदि को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिले निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है।

नामांकन को लेकर आयोग ने गाइडलाइन जारी किया है। उसी अनुरूप उम्मीदवारों का नामांकन कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर आयोग ने ठाकुरगंज प्रखंड में भी तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रखंड में नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक, संविक्षा 30 अक्टूबर को, नामांकन वापसी व प्रतीक चिन्ह आबंटन की तिथि एक नवंबर को, मतदान 24 नवंबर तथा मतगणना 26 व 27 नवंबर तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार मतदाताओं को ईवीएम व बैलेट पेपर दोनों से अपने प्रत्याशी को चुनने का मौका मिलेगा। आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद, मुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंचायत समिति का चुनाव ईवीएम तथा पंच एवं सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति तथा वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराया जाना है तथा सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से किए जाएंगे। ठाकुरगंज प्रखंड में 352 पदों पर मतदान के लिए ईवीएम मशीन तथा 320 पदों पर मतदान के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग होगा। प्रखंड में कुल 672 पदों के लिए मतदान होंगे। प्रखंड में 21 मुखिया, 299 वार्ड सदस्य, 28 पंचायत समिति सदस्य, तीन जिला परिषद, 21 सरपंच तथा 299 पंच का चुनाव होना है। बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गत दिनों पौआखाली ग्राम पंचायत को नगर पालिका के तहत नगर पंचायत क्षेत्र घोषित किए जाने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से अलग रखा गया है।

chat bot
आपका साथी