नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा कर जताया मतदाताओं का आभार

संवाद सूत्र पहाड़कट्टा (किशनगंज) पोठिया प्रखंड क्षेत्र की सभी 22 पंचायतों का बुधवार देर शा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:49 PM (IST)
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा कर जताया मतदाताओं का आभार
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा कर जताया मतदाताओं का आभार

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र की सभी 22 पंचायतों का बुधवार देर शाम को मतगणना प्रक्रिया समाप्ति के बाद सभी जिला परिषद, मुखिया,ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य तथा ग्राम कचहरी पंच का परिणाम घोषित कर दिया गया है। वहीं गुरुवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा कहीं जुलूस निकाला गया तो स्वागत समारोह का आयोजन करते देखा गया। वहीं रायपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया डोली दास, छत्तरगाछ मुखिया अबुल कासिम, कस्वाकलियागंज पंचायत के मुखिया नईमुल हक,डूबानोची पंचायत के मुखिया अशोक कुमार राम, मिर्जापुर पंचायत के मुखिया बरयार मरांडी,बुढ़नई पंचायत के मुखिया शबाना परवीन,भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम सहित अन्य ने भी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।

कोल्था पंचायत मुखिया अब्दुत तौवाब के लिए पंचायत क्षेत्र के लोगों ने स्वागत समारोह का आयोजन कर उनका खैरमकदम करते हुए जीत की मुबारकबाद दी।इस दौरान मुखिया अब्दुत तौवाब ने आमजनों को भरोसा दिलाया कि हमारा पंचायत रिश्वत मुक्त पंचायत होगा। इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। पंचायत की चहुंमुखी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। लोगों ने हम पर दोबारा भरोसा जताया है।हम लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। बताते चलें कि पोठिया प्रखंड में मतगणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौ पुराने मुखिया ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 तथा 16 के जिप सदस्य को जनता ने नकार दिया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 के जिप सदस्या सायरा बानो ही अपनी जीत बरकरार रखा।

chat bot
आपका साथी