जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं प्रत्याशी

संवाद सूत्र पहाड़कट्टा (किशनगंज) पोठिया प्रखंड में चुनाव के दिन नजदीक आते ही सरगर्मी तेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:09 PM (IST)
जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं प्रत्याशी
जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं प्रत्याशी

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड में चुनाव के दिन नजदीक आते ही सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य के लिए तीन, मुखिया पद के लिए 22, सरपंच पद के लिए 22, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30, वार्ड सदस्य के लिए 305 तथा ग्राम कचहरी पंच के लिए 305 यानी कुल 687 पदों के लिए आगामी 29 नवंबर को चुनाव होना है। जिस में एक लाख 85 हजार 8 सौ 83 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।जिस में पुरुष मतदाता 93 हजार 4 सौ 51, महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार 4 सौ 22 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है।

पिछले शनिवार से प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल होने के बाद प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। मतदाताओं को रिझाने की कोशिश दाखिल कराने का प्रक्रिया चल रहा है, जो आगामी 29 नवंबर तक चलेगा। पंचायत चुनाव 2021 में इस बार चुनाव में प्रचार का तरीका बदल सा गया है। गांव-टोला का माहौल भी बिलकुल अलग सा दिख रहा है। निवर्तमान तथा संभावित प्रत्याशी गांव गांव जाकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं इस बार अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया जा रहा है। जिससे इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका भी काफी अहम हो गया है। सोशल मीडिया पर निवर्तमान एवं संभावित प्रत्याशी तथा उनके समर्थक काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच के अलावा वार्ड तथा पंच पद के संभावित अभ्यर्थी को भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहले की तरह घर घर जाकर लोगों से मिल तो रहे हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया की मदद भी काफी अधिक ली जा रही है। वहीं चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। खासकर मुखिया के संभावित प्रत्याशी अभी से ही गांव का चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं। डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर हर तरह से मतदाताओं को रिझाने कोशिश में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार से प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरगर्मी काफी तेज हो गई है। जबकि मतदान के लिए अभी 29 दिन शेष है। लेकिन अभी से ही यह पता चल रहा है कि पोठिया प्रखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव काफी दिलचस्प होगा।

chat bot
आपका साथी