नामांकन करने पहुंचे अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ संभालने में अधिकारियों के छूटे पसीने

संवाद सूत्र बहादुरगंज (किशनगंज) पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड परिसर में अन्य दि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:57 PM (IST)
नामांकन करने पहुंचे अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ संभालने में अधिकारियों के छूटे पसीने
नामांकन करने पहुंचे अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ संभालने में अधिकारियों के छूटे पसीने

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड परिसर में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ देखने को मिला। सभी प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए प्रखंड के मुख्य गेट तक पहुंचे। मुख्य गेट पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. राकेश गुप्ता बारी-बारी से सभी का नामांकन पर्चा दाखिल संबंधित कागजात सरसरी निगाह से देखकर आगे भेजते गए। वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास व थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दल-बल के साथ गांव देहात से आए प्रत्याशी के समर्थकों को शांति बनाए रखने का अनुरोध करते देखे गये।

नामांकन पर्चा दाखिल करने के चौथे शनिवार को 558 लोगों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए। अलग अलग पंचायतों से मुखिया के कुल 28 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किये। जिसमें महिला 16 व पुरुष 12 शामिल है। सरपंच के लिए 28 लोगों ने नामांकन किया। जिसमें महिला 15 व पुरुष 13 शामिल हैं। जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए 42 लोगों ने नामांकन किया। इसमें महिला 23 व पुरुष 19 हैं। वार्ड सदस्य के लिए 287 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसमें महिला 138 व पुरुष 149 शामिल हैं। वही पंच पद के लिए आज कुल 173 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा। जिसमें महिला 107 व पुरुष 71 हैं। उधर अब तक चार दिनों तक चले नामांकन पर्चा भरने वालों की कुल संख्या 1985 हो गया है। अंतिम दिन सोमवार यानि 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। वहीं संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक है। जबकि अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक है। नाम वापसी के उपरांत उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 15 नवंबर को मतदान होना है एवं 17 व 18 नवंबर को मतगणना की तिथि तय की गई है। बताते चले कि बहादुरगंज प्रखंड के 20 पंचायतों में 618 विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है। इसमें जिला पार्षद के लिए तीन, मुखिया के 20, सरपंच 20, समिति के लिए 27, वार्ड सदस्य 274 व पंच के लिए 274 शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी