डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

संवाद सहयोगी किशनगंज चौथे चरण के मतगणना को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बाजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:25 PM (IST)
डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : चौथे चरण के मतगणना को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बाजार समिति परिसर में सुबह सात बजे से ही चुनाव डयूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। मतगणना परिसर में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतगणना कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चार पदों के लिए मतगणना इवीएम से हो हो रहा है। इनमें ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद शामिल हैं। साथ ही दो पदों के लिए मतगणना बैलेट पेपर को ठीक कर किया जा रहा है। इनमे ग्राम कचहरी सरपंच और ग्राम कचहरी पंच पद के पद शामिल हैं। मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे कि मतगणना परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी गई है। चौथे चरण का मतगणना समाप्त हो गया। अभी पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नवमें और दसवें चरण के भी मतगणना बाजार समिति परिसर में ही होंगे।

chat bot
आपका साथी