बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवाद सहयोगी किशनगंज उत्तरपाली बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:57 PM (IST)
बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संवाद सहयोगी, किशनगंज: उत्तरपाली बाजार समिति प्रांगण स्थित मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष शुक्रवार सुबह से ही मतगणना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे थे। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए नौ द्वार बनाए गये थे। सभी द्वार पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की गई थी। मतगणना स्थल पर पहुंचने से पूर्व द्वार पर जांच के बाद किसी को भी मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

मतगणना स्थल पर मोबाइल और नुकीली चीजें ले जाने की सख्त मनाही थी। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी कुमार आशीष ने खुद संभाल रखा था। मतगणना केंद्र के अंदर अधिकारियों को छोड़कर अन्य वाहनों की प्रवेश पूरी तरह से वर्जित था। ठाकुरगंज-किशनगंज मार्ग में वाहनों को मतगणना स्थल से 400 मीटर की दूर बैरिकेडिग के पास ही रोक दिया गया। दोनों ओर बैरिकेडिग लगाया गया था। चुनाव नतीजों के बाद संभावित अप्रत्याशित घटनाओं को रोकने के लिए भी फुलप्रूफ व्यवस्था की गई थी। जिले के एक दर्जन थानों के थानाध्यक्षों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था। शहर में स्पेशल पेट्रोलिग टीम के द्वारा लगातार गश्ती लगाई जा रही थी। चुनावी नतीजों के घोषणा के बाद मतगणना स्थल के निकट धीरे धीरे समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी। उत्साहित समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के बाद नारे लगाते हुए बैरिकेडिग के निकट पहुंच गए। यह देख एसपी कुमार आशीष स्वयं पैदल ही मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर पहुंचे और माइकिग कर लोगों से मतगणना स्थल से दूर चले जाने की अपील की। इसके बावजूद भी कुछ समर्थक रास्ते पर ही डटे रहे। नतीजतन पुलिस ने ऐसे लोगों को दूर तक खदेड़ दिया। वहीं मतगणना केंद्र पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी मोर्चा संभाले हुए थे। उनके साथ सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, इंस्पेक्टर विनय कुमार, एसआई चितरंजन प्रसाद यादव मौजूद थे। बैरिकेडिग के अंदर बिना वैद्य पास के किसी को भी अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। मतगणना स्थल पर और बाहर लाठी बल, सशस्त्र बल, बीएमपी जवान सहित रैप के जवान मुस्तैदी से तैनात थे।

chat bot
आपका साथी