टेढ़ागाछ में मतदान की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान

संवाद सूत्र टेढ़़ागाछ (किशनगंज) टेढ़़ागाछ प्रखंड में पंचायत चुनाव 24 अक्टूबर को पांचवें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:50 PM (IST)
टेढ़ागाछ में मतदान की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान
टेढ़ागाछ में मतदान की तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान

संवाद सूत्र, टेढ़़ागाछ (किशनगंज): टेढ़़ागाछ प्रखंड में पंचायत चुनाव 24 अक्टूबर को पांचवें चरण में होना है। इसको लेकर शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। प्रखंड के 12 पंचायत में 169 बूथों पर मतदान होना है। वहीं चुनाव के लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है। चुनाव में एमटू माडर्न ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत इवीएम से मुखिया, वार्ड सदस्य, समिति सदस्य, एवं जिला परिषद का चुनाव होगा, वहीं पंच एवं सरपंच का चुनाव बेलेट पेपर से होगा। इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है।

बताते चलें कि इसके लिए शुक्रवार को पोलिग पार्टियों का डिस्पैच किया गया वहीं शनिवार को पीसीसी पार्टियों को डिस्पैच किया जाएगा। टेढ़़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गनौर पासवान ने बताया कि पुराना सभागार भवन से मतदान पदाधिकारियों को मतपेटी और चुनाव से संबंधित सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर उपस्थित डीडीसी ममन राम ने डिस्पैच कार्यों का जायजा लिए और चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए। सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने चुनावी सामग्रियों को लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। वहीं उपनिर्वाचन पदाधिकारी साजिद अली, उदय शंकर, शीला कुमारी, सीओ अजय चौधरी, आकाशदीप मौर्य, प्रधान लिपिक अनिल मंडल, नाजिर विकास मिश्रा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी में दिन रात जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी