ठाकुरगंज पंचायत चुनाव को ले ईवीएम सीलिग शुरू

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को आठवें चरण में होने वाले पंच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:40 PM (IST)
ठाकुरगंज पंचायत चुनाव को ले ईवीएम सीलिग शुरू
ठाकुरगंज पंचायत चुनाव को ले ईवीएम सीलिग शुरू

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज प्रखंड में आगामी 24 नवंबर को आठवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित पैक्स गोदाम के समीप ईवीएम को सील बंद करने का कार्य शुरू हो चुका है। इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाता ईवीएम और मतपत्र दोनों का प्रयोग करेंगे।

छह पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदाता एक साथ ईवीएम का बटन भी दबाएंगे और मतपत्र पर पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर ठप्पा भी लगाएंगे। कहा कि ग्राम पंचायत के चार पदों मुखिया, जिला परिषद, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति का निर्वाचन ईवीएम से एवं ग्राम कचहरी के दो पदों पंच व सरपंच का चुनाव मतपत्र व मतपेटी से कराया जाना है। ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए वार्ड सदस्य व मुखिया का सीयू द्वितीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 बी) के पास रहेगा। पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का सीयू तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 सी) के पास रहेगा। तृतीय मतदान पदाधिकारी (पी 3 ए)के पास पंच व सरपंच का मतपत्र रहेगा, जो उनके द्वारा मतदाताओं को विहित रीति से उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान कक्ष में प्रवेश करने पर कोई भी मतदाता सारी प्रक्रिया का पालन करते हुए आसानी से वोट डाल सकें। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 में प्रखंड ठाकुरगंज में कुल 1,66,679 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें 85,732 पुरुष, 80945 महिला तथा 02 तृतीय लिग मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए कुल 672 में से 607 पदों पर अपना बहुमूल्य वोट डालेंगे। बाकी के 65 पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी हैं। प्रखंड की 21 पंचायत में कुल एक लाख 66 हजार 679 मतदाता द्वारा 2353 उम्मीदवारों के लिए मतदान कराने में प्रशासन जुटा है। कुल 300 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से ही ईवीएम सीलिग शुरू हो गई है, जो शनिवार को समाप्त हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी