पोठिया प्रखंड में 22 में 16 मुखिया पदों पर चेहरे आए

पोठिया प्रखंड में नवम चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को तरीके से संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:52 PM (IST)
पोठिया प्रखंड में 22 में 16 मुखिया पदों पर चेहरे आए
पोठिया प्रखंड में 22 में 16 मुखिया पदों पर चेहरे आए

संवाद सहयोगी, किशनगंज : पोठिया प्रखंड में नवम चरण में हुए मतदान का मतगणना मंगलवार को तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के 22 पंचायतों में मतगणना के बाद चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। अधिकांश पुराने मुखिया को जनता ने नकार दिया है। वहीं पुराने एक जिला परिषद सदस्य अपना सीट बचा पाए और दो नए जिला परिषद सदस्यों को जनता ने सेवा का मौका दिया है। 22 पंचायत में से 16 पर नए मुखिया को मतदाताओं ने चुना है।

मतगणना तक सभी प्रत्याशी और समर्थक जीत और हार का आंकलन करने में दिन भर लगे रहे। चुनाव परिणाम सुनने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी समर्थक खुश तो हारने वाले प्रत्याशी समर्थक चुपचप अपने क्षेत्र लौट गए। चुनाव परिणाम को लेकर पुलिस लाइन स्थित बाजार समिति परिसर में दिन भर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमे रहे। जिसके चलते सड़क पर दिन भर जाम लगा रहा। जिसको लेकर प्रशासन के तरफ से दिन भर भीड़ नहीं लगाने के लिए माइक से चेतावनी दिया जाता रहा। निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम के घोषणा के अनुसार पोठिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के विजयी उम्मीदवार इस प्रकार रहे।

-----

-- ग्राफिक्स के लिए --

पंचायत विजेता प्रत्याशी मिले वोट

डूबानोची अशोक राम 3563

फाला जामीनी देवी 1804

मिर्जापुर बरयार मरंडी 3061

गौरुखाल सेहरा खातून 2229

कुसियारी महमद मुमताज 1940

कसबा कलियागंज नईमुल हक 1807

बुढनई शबाना परवीन 1389

सरोगोरा निकहत शाहीन 1745

बुधरा पंचायत --- रूकिया खातून ----- 3541

नौकट्टा फातेमा खातून 3496

टीपीझाड़ी शाबा परबीन 2659

उदगारा तय्यबा अंसारी 3648

भोटाथाना मो. मरगूब आलम 1375

छत्तरगाछ अबुल कासीम 1143

कोलथा अब्दुल तौवाब 1507

दामलबाड़ी गुलाम जफर 2072

परलाबाड़ी आलया खातून 1533

शीतलपुर मेराज शानी 2828

पनासी नवेद आलम 2139

जहांगहीपुर अब्दुल गनी 1850

पहाड़कटटा फरहत जहां 2181

रायपुर डोली दास 2313

chat bot
आपका साथी