उत्पाद विभाग ने लक्जरी कार से 179 लीटर शराब की जब्त

संवाद सहयोगी किशनगंज पंचायत चुनाव को लेकर सतर्कता बरत रही उत्पाद विभाग की टीम ने किश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:05 PM (IST)
उत्पाद विभाग ने लक्जरी कार से 179 लीटर शराब की जब्त
उत्पाद विभाग ने लक्जरी कार से 179 लीटर शराब की जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज: पंचायत चुनाव को लेकर सतर्कता बरत रही उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर सिघिया चौक के निकट 179 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति महेश पासवान चिकना पिता दुखी पासवान मधुबनी जिले के घुंघड़िया थाना क्षेत्र निवासी बताया जाता है।

जब्त विदेशी शराब को होंडा सिटी कार संख्या डीएल 3 सीएके 4978 के डिक्की में छिपा कर ले जाया जा रहा था। हालांकि शराब लदे कार को स्काट कर रहा बोलेरो वाहन सवार अन्य तस्कर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर गश्ती तेज कर दी थी। इसी दौरान टीम ने सिघिया चौक के निकट संदेह के आधार पर होंडा सिटी कार को रोका। पूछताछ के दौरान चालक के द्वारा संतोषजनक जवाब नही दिये जाने से टीम का शक गहरा गया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में छिपा कर रखें गये 10 कार्टून इम्पीरियल ब्लू और 10 कार्टून रायल स्टैग शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जब्त शराब को दालकोला से किशनगंज के रास्ते मधुबनी जिला के फुलपरास ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने शराब तस्करी मामले में संलिप्त मधेपुर निवासी कई नामों का खुलासा किया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी