बंगाल के शराब तस्कर शाहिद प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष आशीष के निर्देश पर गठित टीम ने बंगाल के शराब तस्कर शाहि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 12:52 AM (IST)
बंगाल के शराब तस्कर शाहिद प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बंगाल के शराब तस्कर शाहिद प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किशनगंज। एसपी कुमार आशीष आशीष के निर्देश पर गठित टीम ने बंगाल के शराब तस्कर शाहिद रजा उर्फ शाहिद प्रधान को गिरफ्तार किया है। बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित धानीगाछ सोनापुर निवासी शाहिद पिता मु. अली शराब तस्करी के साथ साथ इंट्री के अवैध कारोबार में भी लिप्त था। मुख्यालय के निर्देश के बाद किशनगंज पुलिस विगत कई दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस की साइबर सेल भी वैज्ञानिक तरीके से उसका ठिकाना ढूंढ रही थी।

शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शाहिद बंगाल के सोनापुर इलाके में मौजूद है और शराब की खेप को तस्करी कर बिहार भेजने की जुगत में लगा है। सूचना के आधार पर एसपी ने फौरन शाहिद की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। सोनापुर पहुंची किशनगंज पुलिस ने तकनीकी सहयोग से शाहिद को दबोच लिया और उसे किशनगंज ले आई। जहां पूछताछ के दौरान शाहिद ने शराब तस्करी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अवैध कारोबार में लिप्त अपने साथियों के नामों का खुलासा भी किया। शाहिद के खुलासे के बाद अब किशनगंज पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। पूछताछ के दौरान शाहिद ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के पूर्व से ही वह शराब तस्करी के धंधे में लिप्त था। धीरे-धीरे उसने बिहार सहित झारखंड तक अपना सशक्त नेटवर्क तैयार कर लिया था। अवैध कारोबार के सहारे उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है। अपने वर्चस्व के बल पर उसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त हो गया था। उसने अपनी पत्नी रूबी खातून को सोनापुर का प्रधान बना दिया और इलाके में दबदबा कायम कर लिया था। एसपी ने बताया कि शाहिद के विरुद्ध किशनगंज और पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस विगत कई दिनों से उसकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध पुलिस के पास पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध हैं। आरोपित के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बहरहाल शनिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल में आरोपित का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी