पिकअप से 360 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार

किशनगंज। शराबबंदी को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बरत रही उत्पाद विभाग की टीम ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:28 PM (IST)
पिकअप से 360 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
पिकअप से 360 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार

किशनगंज। शराबबंदी को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर सतर्कता बरत रही उत्पाद विभाग की टीम ने ब्लाक चौक के निकट तस्करी कर ले जाए जा रहे 360 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार सुबह की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार पूर्णियां जिले के लकड़ीपट्टी, गुलाबबाग निवासी पिकअप चालक मिथलेश कुमार चौधरी पिता महेश चौधरी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज बहादुरगंज पथ पर वाहन चेकिग तेज कर दी थी। गुरुवार सुबह ब्लाक चौक के निकट टीम की नजर किशनगंज की दिशा से तेज रफ्तार आ रही बिना नंबर की पिकअप वैन पर पड़ी। पिकअप में प्लाइवुड लदा था। वाहन को रोके जाने पर चालक ने टीम के सदस्यों को भ्रमित करने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन चालक मिथलेश की संदिग्ध गतिविधियों को देख टीम का शक गहरा गया। तलाशी के दौरान पिकअप में बने तहखाने से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल का 672 बोतल, 180 एमएल का 48 बोतल, रायल चैलेंज 375 एमएल का 72 बोतल और मैकडोवल नंबर वन 375 एमएल का 192 बोतल सहित कुल 360 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब दालकोला से पूर्णिया ले जाया जा रहा था। तस्कर की योजना इसे पंचायत चुनाव में खपा कर मोटा मुनाफा कमाने की थी। इस छापेमारी टीम में एस आई विष्णुदेव यादव, रामविनय सिंह के साथ साथ शंभू कुमार, अविनाश कुमार, रणजीत कुमार, सन्नी कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी