लॉकडाउन में भी चल रहा शराब तस्करी का खेल

किशनगंज। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती के बीच प्रखंड क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:39 PM (IST)
लॉकडाउन में भी चल रहा शराब तस्करी का खेल
लॉकडाउन में भी चल रहा शराब तस्करी का खेल

किशनगंज। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सख्ती के बीच प्रखंड क्षेत्र में शराब तस्करी का खेल जारी है। बहादुरगंज थाने की पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। इस मामले में शामिल दो अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम को मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित सब्जी बाजार के एक दुकान में पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की। दुकान में विभिन्न ब्रांडों की 4.375 लीटर विदेशी शराब और एक गैलन में पांच लीटर देसी शराब बरामद की गई। साथ ही मौके से ही नगर पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित बसाक टोला निवासी जगदीश बसाक (40), पिता मदन लाल बसाक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने इस धंधे में दो अन्य की संलिप्तता की जानकारी दी। इसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चाय नाश्ते की दुकान से 180 मिली की 15 पाउच ऑफिसर च्वाइस व 375 मिली की पांच बोतल मेकडोवेल्स नंबर वन शराब और एक गैलन में लगभग पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया। तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी