चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सारोगोड़ा पंचायत स्थित शेरशाहवादी टोला बक्सा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:58 PM (IST)
चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज
चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सारोगोड़ा पंचायत स्थित शेरशाहवादी टोला बक्सा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। शनिवार को दोनों पक्षों ने पोठिया थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मतिबुर रहमान ने पोठिया थाना कांड संख्या 229/21 दर्ज कराते हुए सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

बक्सा गांव निवासी मु. मतिबुर्रहमान ने थाने में दिए लिखित आवेदन के माध्यम से कहा है कि बीते बुधवार की शाम 05:30 बजे मतगणना हाल से घर आया और पचास हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल से अपनी चाची जुबैदा खातून एवं अपनी पड़ोसी मैबुल हक को साथ लेकर मजदूरों को भुगतान करने जा रहा था। इसी दौरान जमालुद्दीन (55), नजरूल इस्लाम (65), सैफुल इस्लाम (57), पिता मुमताज, मोहम्मद जलील पिता मोहम्मद हनीफ (38), सादेकुल (36), रजाऊल (42), नोमान (48) तीनों पिता नजरूल इस्लाम तथा निजामुद्दीन पिता मोफिजुद्दीन ग्राम बक्सा के द्वारा घात लगाकर हरबे हथियार से लैस होकर जमालुद्दीन के घर के निकट मेरा मोटरसाइकिल जबरन पकड़ लिया। उन्होंने मेरे साथ भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करते हुए मुझे मोटरसाइकिल से उतरने को कहा। जब मैं इसका विरोध किया तो जमालुद्दीन अपने लोहे का रड लेकर मेरे सिर पर जान मारने की नीयत से वार किया। जिससे मैं और मेरे मोटरसाइकिल पर बैठी मेरी चाची एवं पड़ोसी जमीन पर गिर गए। जमालुद्दीन आदेशानुसार उक्त सभी मुझे लात घुस्सा से मारने लगे। जिससे मैं अधमरा होकर दर्द से छटपटाने लगा। इसी क्रम में जलील मौका पाकर मेरे पैंट की जेब में रखा पचास हजार रुपये निकाल लिया। वहीं शेरशाहवादी टोला बक्सा गांव के ग्रामीणों ने इसे चुनावी रंजिश बताते हुए कहा कि तजकेरा खातून पति मतिउर्रहमान तथा अंजुमन पति रहमान दोनों सारोगोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या छह से वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ी थीं। जिसमें तजकेरा चुनाव जीत गई जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।

chat bot
आपका साथी