अज्ञात ट्रक और कार की टक्कर में इंजीनियर की मौत, तीन जख्मी

किशनगंज। पटना से सिलीगुड़ी जा रहे कार को एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया जिसमें कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:50 PM (IST)
अज्ञात ट्रक और कार की टक्कर में इंजीनियर की मौत, तीन जख्मी
अज्ञात ट्रक और कार की टक्कर में इंजीनियर की मौत, तीन जख्मी

किशनगंज। पटना से सिलीगुड़ी जा रहे कार को एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया जिसमें कार में सवार रेलवे के लॉको इंजीनियर की मौत हो गई है। कार में कुल चार लोग सवार थे। मृतक इंजीनियर के अतिरिक्त अन्य तीन का घायलावस्था में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीआर 01 डीसी 5083 नंबर की मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार पटना से सिलीगुड़ी जा रही थी, लेकिन इस क्रम में एनएच 327 ई पर बहादुरगंज रेड लाइट एरिया प्रेम नगर से आगे पुल पर यह घटना घटी। जहां लोहागड़ा की ओर से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने कार को बायें तरफ से धक्का मार कर फरार हो गया। चारों तरफ मची कोहराम के बीच इस कार में फंसे चार लोगों को किसी तरह से घायल अवस्था में बहादुरगंज थाना की गश्ती दल ने बाहर निकाला और इलाज के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया। डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान डाल्टेनगंज पलामू के निवासी लॉको इंजीनियर पवन कुमार शर्मा, पिता महाराज मिस्त्री की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली है, लेकिन इनकी पत्नी, एक बच्चा एवं एक व्यक्ति घायल हैं। जिनका इलाज किशनगंज के सदर अस्पताल में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी