डीएम ने महामारी से तैयारी के बारे में सीएम को दी जानकारी

खगड़िया। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के वर्चुअल निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:13 PM (IST)
डीएम ने महामारी से तैयारी के 
बारे में सीएम को दी जानकारी
डीएम ने महामारी से तैयारी के बारे में सीएम को दी जानकारी

खगड़िया। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के वर्चुअल निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री को कोविड हेल्थ केयर सेंटर की सभी व्यवस्था से बारी- बारी अवगत कराया। इस मौके पर डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसीएचसी में अब तक कुल 219 मरीज इलाज हेतु भर्ती हुए। जिनमें 145 ठीक होकर जा चुके हैं। 26 गंभीर मरीजों को बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हुई। शेष मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 11 मरीजों में कोविड के समान लक्षण थे, परंतु ये पॉजिटिव नहीं थे। फिर भी इनका इलाज कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के तहत किया गया। 17 मरीजों को इलाज के क्रम में रेमडेसिविर का डोज भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल है तैनात

डीसीएससी में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात हैं। इसके अलावा प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है, ताकि इनका उचित पर्यवेक्षण किया जा सके। यहां 24 घंटे पावर बैकअप जनरेटर के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार के पास ही रैपिड एंटीजेन टेस्टिग की व्यवस्था भी की गई है। आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं एवं चिकित्सक भी उपलब्ध हैं। 28 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर उपलब्ध

डीसीएचसी में 167 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर हैं एवं 28 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर उपलब्ध हैं। जिनका इलाज के दौरान आवश्यकतानुसार इस्तेमाल किया जाता है। खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों पर लाल स्टीकर एवं भरे हुए सिलेंडरों पर हरा स्टीकर लगाया जाता है, ताकि किसी प्रकार का भ्रम न उत्पन्न हो। कुछ भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली पर तैयार हालत में रखा जाता है। खाली सिलेंडरों को निर्धारित जगह पर रखा जाता है। मरीज के लिए कॉलबेल की सुविधा

नर्सिंग रूम में फ्रिज एवं नर्सिंग कार्ट की भी व्यवस्था है। यहां कुछ भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसेट्रेटर भी आवश्यकतानुसार इलाज में इस्तेमाल के लिए रखे जाते हैं। गंभीर संक्रमित मरीजों को नर्सिंग रूम के बगल में रखा गया है, ताकि उनका सही ढंग से पर्यवेक्षण किया जा सके। सभी कमरे में कॉलबेल की व्यवस्था की गई है, ताकि आपात स्थिति में बजाकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों, नर्सों या वार्ड बॉय को सूचना दी जा सके। डीसीएचसी में प्रतिदिन तीन पालियों में तीन-तीन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ नर्स एवं वार्ड ब्वॉय भी रखे गए हैं। ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर को बदलने में कोई दिक्कत न हो। मरीज का हाल जानने की है व्यवस्था

प्रत्येक पाली में स्वागत काउंटर पर मरीजों का हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया जाता है। जिसे उनके परिजन देख सकते हैं और मरीज की हालत जान सकते हैं। साफ-सफाई और शौचालय की अच्छी व्यवस्था है। मरीजों को खाना भी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के हिसाब से दिया जाता है। उनके स्वजनों को सामुदायिक रसोई से भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जाता है। उनके ठहरने और विश्राम करने के लिए डीसीएचसी के बगल में कुछ दूरी पर एक टेंट भी लगाया गया है। अब तक मात्र छह चिकित्सक हुए नियुक्त

संविदा पर चिकित्सकों को रखने के लिए दो बार साक्षात्कार हो चुका है एवं छह चयनित चिकित्सकों ने नियुक्ति दे दी है। 18 तारीख को फिर साक्षात्कार की तिथि रखी गई है। साक्षात्कार के साथ चिकित्सक की नियुक्ति होगी।

chat bot
आपका साथी