251 लोगों ने दिया कोरोना को मात, 106 नए संक्रमित मिले

खगड़िया। जिले के कोरोना संक्रमित लगातार कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो रहे हैं। जिससे जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:41 PM (IST)
251 लोगों ने दिया कोरोना को मात, 106 नए संक्रमित मिले
251 लोगों ने दिया कोरोना को मात, 106 नए संक्रमित मिले

खगड़िया। जिले के कोरोना संक्रमित लगातार कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो रहे हैं। जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। जो राहत की बात है। बीते 24 घंटे के दौरान 251 लोगों ने कोरोना को मात दिया। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1578 से घटकर 1327 हो गई हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 106 नए संक्रमित मिले हैं। लॉकडाउन के बाद से संक्रमित मिलने के रफ्तार में थोड़ी कमी अवश्य आई है। जिले में जांच की रफ्तार अब भी तेज नहीं हुई हैं। वर्तमान में दो हजार के करीब लोगों की जांच हो पा रही है।

प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार रात जारी कोरोना जांच व पॉजिटिव के आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को कुल 2363 लोगों की जांच किए जाने के साथ जिले में अब तक कुल चार लाख 81 हजार 679 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आठ हजार 686 है। जबकि अब तक कुल सात हजार 332 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 27 कोरोना पीड़ित लोगों की मौतें हुई है।

कोट

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में हल्की कमी आई है। सुखद है कि लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। संक्रमण की रोकथाम को लेकर जांच की रफ्तार बढ़ाने के साथ लॉकडाउन का भी पालन कराया जा रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। जब तक अतिआवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें। लक्षण समझ में आते ही जांच कराएं और इलाज आरंभ करें। जांच व टीकाकरण की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध होने के साथ इसे लेकर शिविर भी लगाए जा रहे हैं।

डॉ. आलोक रंजन घोष, डीएम

chat bot
आपका साथी