विश्वकर्मा पूजा पर चहुं ओर बही श्रद्धा की सरिता

खगड़िया । भगवान विश्वकर्मा की पूजा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई। एनएच 107 के जीरो मा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:13 PM (IST)
विश्वकर्मा पूजा पर चहुं ओर बही श्रद्धा की सरिता
विश्वकर्मा पूजा पर चहुं ओर बही श्रद्धा की सरिता

खगड़िया । भगवान विश्वकर्मा की पूजा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई। एनएच 107 के जीरो माइल चौक, बेलदौर विश्वकर्मा चौक पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मंदिरों में पूजा- अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दो दिवसीय मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बेलदौर- पीरनगरा पथ अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर एवं एनएच 107 जीरोमाइल के विश्वकर्मा मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई है। मेला की सफलता को लेकर मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, सचिव विकास कुमार पटेल, विनय कुमार आदि तैनात दिखे। हमारे परबत्ता संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया। परबत्ता में मिश्रा प्रिटिग प्रेस, परबत्ता संचारिका मोबाइल सेंटर परबत्ता, मां भवानी स्टूडियो परबत्ता, मनभावन पूजन गृह, शारदा प्रिटिग प्रेस आदि जगहों पर पूजा-अर्चना की गई। पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल परबत्ता में भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रद्धा की सरिता बह पड़ी। डायरेक्टर डा. जेपी सिंह और प्राचार्य जूली सिंह की देखरेख में पूजा-पाठ किया गया। पंडित के रूप में मिथिलेश झा मौजूद थे। इस मौके पर शिक्षक सुधीर कुमार रंजन, कुमार आलोक, कुमार प्रमोद, कुमार उत्तम, कुमार रामसेवक सिंह, अणु कुमारी, ललन कुमार, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, गुंजन कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, रणविजय कुमार, अशोक कुमार, मनीष कुमार, सीएम झा आदि मौजूद थे। विद्युत कार्यालय परबत्ता में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कनीय अभियंता सुकृति रंजन, डाटा आपरेटर गौरव आनंद, लाइन मेन विपिन कुमार शर्मा, यदुनंदन सिंह, पप्पू मंडल, महेश यादव आदि मौजूद थे।

हमारे चौथम संवाददाता के अनुसार ब्रम्हा गांव में शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। गांव के ही सूर्यनारायण शर्मा के द्वारा भव्य विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां संगमरमर की भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार को अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बेगूसराय के आचार्य श्रीराम झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर स्थानीय उमाकांत यादव, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव, मुरारी शर्मा, मनोहर शर्मा, शंभु शर्मा, हरेराम शर्मा, गणेश शर्मा, मनोज यादव, रंजीत यादव, श्रीकांत यादव, विमल यादव, जयराम ठाकुर, तुलक सदा आदि मौजूद थे। सोनवर्षा घाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर, कैथी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भी श्रद्धा व भक्ति के संग पूजा-अर्चना की गई।

chat bot
आपका साथी