टीकाकरण का महा अभियान आज, 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

खगड़िया । जिले में टीकाकरण कार्य में गति लाने को लेकर आज गुरुवार का टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:10 PM (IST)
टीकाकरण का महा अभियान आज, 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
टीकाकरण का महा अभियान आज, 30 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

खगड़िया । जिले में टीकाकरण कार्य में गति लाने को लेकर आज गुरुवार का टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसे लेकर समहारणालय सभागार में डीएम आलोक रंजन घोष ने बुधवार को योजना एवं क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के संग बैठक की। जिसमें गुरुवार को एक दिन में 30 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसका रियल टाइम डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को सभी पीएचसी प्रभारी से बात कर मांग के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध कराने, टीकाकरण स्थल बनाते हुए टीका कर्मियों और वेरिफायर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। टीकाकरण का प्रखंडवार लक्ष्य व केंद्र

मानसी में 10 कैंप लगाने के साथ 1500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। उसी प्रकार अलौली के 20 स्थलों पर चार हजार लोगों को, गोगरी में 30 स्थलों पर छह हजार, खगड़िया के 17 स्थलों पर पांच हजार, चौथम के 12 स्थलों पर तीन हजार, बेलदौर के 20 स्थलों पर चार हजार, परबत्ता के 20 स्थलों पर छह हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनप्रतिनिधियों से भी की गई अपील

डीएम ने गुरुवार को टीकाकरण के महा अभियान को लेकर पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया। कहा गया कि जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करें। सभी सीडीपीओ को पहले से ही टीका लेने के लिए इच्छुक लोगों की सूची तैयार रखने एवं सुबह नौ बजे तक लोगों को मोबिलाइज करने का भी निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस बोट से जाएंगे कर्मी

डीएम ने अलौली और खगड़िया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर नौका पर टीका एंबुलेंस बोट के माध्यम से टीका कर्मियों को बाढ़ प्रभावित पंचायतों में पहुंचाए जाने का निर्देश दिया। नौका के माध्यम से एक साथ दो से तीन टीमों को टीकाकरण हेतु भेजने की बात कही गई।

प्रखंड के अधिकारियों से की वर्चुअल बैठक

डीएम ने सभी प्रखंड के बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। इस मौके पर डीएम ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्हें बीडीओ को पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने, इसके लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में ये थे मौजूद

कोरोना टीकाकरण महा अभियान की योजना एवं क्रियान्वयन बैठक में डीडीसी अभिलाषा शर्मा, एडीएम शत्रुंजय कुमार मिश्रा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डा. अजय कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, भूमि सुधार उप समाहर्ता जनक कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवाजिश अख्तर, डीपीओ आईसीडीएस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवनंदन पासवान, एसीएमओ डा. आरएन चौधरी, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, केयर इंडिया के प्रतिनिधि अभिनंदन आनंद, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डा. वरुण, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डा. एजाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी