दो करोड़ 38 लाख 30 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला

खगड़िया। परिवहन विभाग ने खगड़िया जिला में वर्ष 2020-21 में जून माह तक दो करोड़ 38 लाख 30 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला है। कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन और परिवहन सेवा बाधित रहने के बावजूद परिवहन विभाग ने राजस्व में वृद्धि की है। सिर्फ जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक 61 लाख 95 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 11:58 PM (IST)
दो करोड़ 38 लाख 30 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला
दो करोड़ 38 लाख 30 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूला

खगड़िया। परिवहन विभाग ने खगड़िया जिला में वर्ष 2020-21 में जून माह तक दो करोड़ 38 लाख 30 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला है। कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन और परिवहन सेवा बाधित रहने के बावजूद परिवहन विभाग ने राजस्व में वृद्धि की है। सिर्फ जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक 61 लाख 95 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला है। जिसमे डीटीओ ने 2818900, ईएसआई 1615500 और एमवीआई के द्वारा 1761400 रुपये जुर्माने की वसूूली की गई। ओवरलोडिग, परमिट, निबंधन, डीएल, इंश्योरेंस एवं हेलमेट की वित्तीय वर्ष में सख्ती से जांच की गई। यहां तक कि लाकडाउन में भी बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों से मोटी रकम जुर्माने के रूप में वसूली गई। एक सितंबर 2019 से लागू संशोधित कानून के बाद विभाग द्वारा सघन वाहन जांच से ड्राइविग लाइसेंस एवं वाहन निबंधन के आंकड़ों में काफी वृद्धि हुई है।

किस माह में कितनी हुई वसूली

डीटीओ (जिला परिवहन निरीक्षण) अप्रैल 2020 - 60 हजार रुपये मात्र

मई - एक लाख 45 हजार रुपये जून - 91 हजार रुपये

जुलाई - चार लाख 92 हजार रुपये

अगस्त - 70 हजार पांच सौ रुपये

सितंबर - छह लाख 69 हजार रुपये

अक्टूबर - चार लाख 25 सौ रुपये

नवंबर - तीन लाख 40 हजार पांच सौ रुपये

दिसंबर 2020 - 10 लाख 53 हजार चार सौ रुपये

जनवरी 2021 - 10 लाख छह हजार रुपये

फरवरी 2021 - 94 हजार 37 सौ रुपये

मार्च 2021 - आठ लाख 69 हजार दो सौ रुपये

अप्रैल 2021- सात लाख 83 हजार रुपये

मई 2021 - दो लाख 50 हजार रुपये

जून 2021 - पांच लाख 57 हजार रुपये एमवीआइ (मोटर यान निरीक्षण) अप्रैल 2020 - शून्य

मई - शून्य

जून -तीन लाख 87 हजार पांच सौ रुपये

जुलाई- चार लाख 29 हजार

अगस्त- नौ लाख 25 सौ रुपये

सितंबर - दो लाख 60 हजार रुपये

अक्टूबर -11 लाख 94 हजार पांच सौ रुपये

नवंबर- चार लाख 95 हजार रुपये

दिसंबर 2020- पांच लाख 62 हजार एक सौ रुपये

जनवरी 2021- पांच लाख 61 हजार छह सौ रुपये

फरवरी 2021 - तीन लाख 64 हजार आठ सौ रुपये

मार्च 2021 - आठ लाख 30 हजार रुपये

अप्रैल 2021 - चार लाख 21 हजार पांच सौ रुपये

मई 2021 - दो लाख 54 हजार पांच सौ रुपये

जून 2021 - छह लाख 79 हजार एक सौ रुपये

ईएसआइ( प्रवर्तन अवर निरीक्षण)

अप्रैल 2020 - 65 हजार रुपये

मई - दो लाख 77 हजार पांच सौ रुपये

जून - 13 लाख 33 हजार रुपये

जुलाई - नौ लाख 22 हजार रुपये

अगस्त - छह लाख 29 हजार रुपये

सितंबर - छह लाख 41 हजार रुपये

अक्टूबर - नौ लाख 56 हजार पांच सौ रुपये

नवंबर - आठ लाख 44 हजार पांच सौ रुपये

दिसंबर 2020 - पांच लाख 29 हजार पांच सौ रुपये

जनवरी 2021 - चार लाख 55 हजार रुपये

फरवरी 2021 - पांच लाख 73 हजार रुपये

मार्च 2021 - छह लाख 27 हजार रुपये

अप्रैल 2021- चार लाख 17 हजार रुपये

मई 2021 - दो लाख 72 हजार रुपये

जून 2021 - चार लाख एक हजार रुपये

chat bot
आपका साथी