तैयारी पूरी, जिले में आज धूमधाम से मनेगा 74 वां स्वतंत्रता दिवस

खगड़िया। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वतंत्रता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:05 AM (IST)
तैयारी पूरी, जिले में आज धूमधाम से मनेगा 74 वां स्वतंत्रता दिवस
तैयारी पूरी, जिले में आज धूमधाम से मनेगा 74 वां स्वतंत्रता दिवस

खगड़िया। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वतंत्रता दिवस आज शनिवार को मनाया जाएगा। हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार सादे समारोह के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है। जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसबार आमलोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर विशिष्ट अतिथि व अधिकारी की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, विद्यालय व अन्य संस्थानों में झंडोत्तोलन की तैयारी की गई है।

कहां कब होगा झंडोत्तोलन

जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह नौ बजे डीएम आलोक रंजन घोष झंडोत्तोलन करेंगे। समाहरणालय में 10.10 बजे डीएम और ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय में डीडीसी राम निरंजन सिंह 10.25 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय खगड़िया में एसडीओ धर्मेंद्र कुमार 10.35 बजे, पुलिस केंद्र खगड़िया में एसपी मीनू कुमारी 10.55 बजे, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती 11.15 बजे, नगर थाना में थानाध्यक्ष 11.35 में झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के किसी कार्यक्रम में आमलोग की उपस्थिति नहीं रहेगी।

डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि मुख्य समारोह में केवल झंडोत्तोलन किया जाना है। कोरोना संक्रमण को लेकर इसबार कोई भी आमलोग इसमें भाग नहीं लेंगे। लोगों की सुविधा को लेकर मुख्य समारोह फेसबुक पर लाइव देखा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी