बाइक सवार झपटमारों ने सात लाख छीने

खगड़िया। अनलॉक-वन में अपराध बढ़ा है। गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार झपटमारों ने एनएच-31 पर मानसी थाना से कुछ ही दूर मटिहानी ढाला के समीप एक व्यक्ति से सात लाख रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। जिनसे छिनतई हुई उनका नाम चंदन कुमार है। वे मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गांव के रहने वाले हैं। वे जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती के पति सुशांत यादव के स्टाफ हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:05 PM (IST)
बाइक सवार झपटमारों ने सात लाख छीने
बाइक सवार झपटमारों ने सात लाख छीने

खगड़िया। अनलॉक-वन में अपराध बढ़ा है। गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार झपटमारों ने एनएच-31 पर मानसी थाना से कुछ ही दूर मटिहानी ढाला के समीप एक व्यक्ति से सात लाख रुपये छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। जिनसे छिनतई हुई उनका नाम चंदन कुमार है। वे मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गांव के रहने वाले हैं। वे जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती के पति सुशांत यादव के स्टाफ हैं।

चंदन कुमार ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को खगड़िया स्थित बैंक ऑफ इंडिया से सात लाख रुपये की निकासी की। ये रुपये सुशांत यादव के थे। वे बैग में रुपये लेकर बाइक से सुशांत यादव के गांव चुकती जा रहे थे। इस दौरान मटिहानी ढाला पर बाइक सवार झपटमारों ने बैग छीन लिया। मानसी थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। झपटमारों की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जून को मानसी बाजार स्थित मां काली धर्मकांटा के समीप अमनी निवासी संजय सिंह से बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये छीन लिए थे। इस मामले में भी पुलिस अब तक खाली हाथ है।

chat bot
आपका साथी