गूंजा: 'रोजगार, जीने का अधिकार चाहिए'

खगड़िया । अगस्त क्रांतिदिवस पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर निजीकरण मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:13 AM (IST)
गूंजा: 'रोजगार, जीने का अधिकार चाहिए'
गूंजा: 'रोजगार, जीने का अधिकार चाहिए'

खगड़िया । अगस्त क्रांतिदिवस पर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आह्वान पर निजीकरण, महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर 'रोजगार, जीने का अधिकार चाहिए' के नारे जमकर लगे। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए माकपा के सचिव संजय कुमार ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। आमलोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। सरकार आमलोगों की समस्याओं से उदासीन है। सभा को मजदूर नेता किरण देव यादव, माले लिबरेशन के अभय वर्मा, खेमस के सुभाष सिंह, एसयूसीआई के जितेंद्र कुमार, राकांपा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, एटक के चंद्रजीत, शंकर, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील, धर्मेंद्र, माकपा के सुरेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता शिवजी महतो आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी