दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित

खगड़िया। चौथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:02 AM (IST)
दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित
दिव्यांग बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित

खगड़िया। चौथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के बीच कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर जलेबी दौड़, एक सौ मीटर दौड़, ट्राई साइकिल दौड़ आदि का आयोजन किया गया। बीआरपी जसवंत कुमार ने बताया कि तीन दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय उत्तरी हाजीपुर में किया गया है। मंगलवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ट्राई साइकिल दौड़ में प्रथम स्थान पर शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय चौथम के फिरोज कुमार, द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय नवादा के बादल कुमार व तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय नवादा के देवराज कुमार रहे। इसी तरह एक सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय नवादा के अभिमन्यु कुमार, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला के सुल्तान कुमार व तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के सूरज कुमार रहे। जलेबी दौड़ में प्रथम स्थान पर विजय बालिका मध्य विद्यालय चौथम के रविद्र कुमार, द्वितीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला के सोनू कुमार व तृतीय स्थान पर प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला सरैया के सोहित कुमार रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चौथम के निशा कुमारी, द्वितीय स्थान पर विजय बालिका मध्य विद्यालय चौथम के झुमा कुमारी व तृतीय स्थान पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका चौथम के रिकी कुमारी रही। इस मौके पर बीआरपी संजीत कुमार सिंह, सीआरसीसी मधु कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी