पूर्णिया : विदेशी शराब की बड़ी खेप पुरानी नंदगोला से बरामद, तस्कर भागने में सफल

टीकापट्टी पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के पुरानी नंदगोला गांव से एक तस्कर के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:48 PM (IST)
पूर्णिया : विदेशी शराब की बड़ी खेप पुरानी नंदगोला से बरामद, तस्कर भागने में सफल
पूर्णिया : विदेशी शराब की बड़ी खेप पुरानी नंदगोला से बरामद, तस्कर भागने में सफल

पूर्णिया। टीकापट्टी पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के पुरानी नंदगोला गांव से एक तस्कर के घर से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है । मौके पर पुलिस को तस्कर के जलावन घर से जलावन के नीचे दबाकर रखी गयी विदेशी शराब के 15 कार्टून मिले हैं । इसमें 13 कार्टून इम्पेरियल ब्लू 350 एमल एल के तथा दो कार्टून मैकड्वेल के 2 कार्टून, जिसमें सभी बोतलें 750 एमएल की हैं । सभी तेरह कार्टून में 312 बोतलें 350 एमएल के तथा दो कार्टून में 750 एमएल की 24 बोतलें हैं । टीकापट्टी थाना की बहुत बड़ी कामयाबी है । थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात गुप्त सूचना मिली कि पुरानी नंदगोला गांव का सुबोध जायसवाल जो शराब तस्कर है, ने अपने घर शराब की बड़ी खेप मंगाई है । उनके द्वारा उसके घर पर छापामारी की गयी । उसके घर की तलाशी के दौरान कोई व्यक्ति नहीं मिला तथा ना ही शराब मिल रही थी । तब पिछवाडे़ स्थित जलावन घर की तलाशी ली गयी । उस घर में मक्के के बलरी के नीचे 15 कार्टून शराब मिला, ये सभी कार्टून अलग-अलग बोरे में पैक थे । सभी शराब की बोतलों पर हरियाणा लिखा हुआ है । मौके से सभी घर के लोग फरार थे । चार दिन पहले ही सुबोध जायसवाल का तस्कर पुत्र सुजीत कुमार भी शराब के साथ सपाहा गांव में धराया था, जिसे जेल भेज दिया गया था । यह बता दें कि चार साल पहले 7 सितंबर को इसी थाना क्षेत्र के सिमड़ा गांव के नदी किनारे दियारा क्षेत्र में 11 कार्टून शराब लावारिश अवस्था में बरामद किये गए थे । पुरानी नंदगोला गांव का सुजीत कुमार एवं उसके पिता सुबोध जायसवाल पर लगातार शराब तस्करी करने का आरोप लगाया जा रहा है । पुलिस पिता को खोजने में जुटी हुई है ।

chat bot
आपका साथी