बिजली आपूर्ति बाधित होने से सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमराई

खगड़िया। घंटों ठप बिजली आपूर्ति से आम और खास सभी की परेशानी बढ़ गई। सदर अस्पताल को म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:19 PM (IST)
बिजली आपूर्ति बाधित होने से सदर
अस्पताल की व्यवस्था चरमराई
बिजली आपूर्ति बाधित होने से सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमराई

खगड़िया। घंटों ठप बिजली आपूर्ति से आम और खास सभी की परेशानी बढ़ गई। सदर अस्पताल को मंगलवार सुबह 10 बजे तक बिजली मुहैया कराई गई। मालूम हो कि सदर अस्पताल परिसर में ही डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर हैं। जहां मंगलवार की सुबह तक 23 कोरोना मरीज भर्ती थे। यहां गंभीर मरीजों को रखा जाता है। 23 मरीजों में कई आक्सीजन पर हैं। हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त है। सदर अस्पताल में 124 छोटा और 44 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर है। जबकि कुल 38 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में पाइप लाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा नहीं है। यहां मरीज को सिलेंडर ही लगाया जाता है। बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर से होती है आपूर्ति

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में एक सौ केविए का जेनरेटर है। इसके साथ ही 15 केविए का भी एक जेनरेटर रखा गया है। वहीं सदर अस्पताल के पास भी 125 केविए का जेनरेटर है। मंगलवार को बिजली आपूर्ति में आई समस्या को देखते हुए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेगूसराय से एक सौ केविए का जेनरेटर मंगाया जा रहा है। ताकि किसी भी परिस्थिति में बिजली आपूर्ति निर्बाध जारी रहे। कोट

बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर सदर अस्पताल और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोई समस्या नहीं आई। वैक्सिनेशन पर भी कोई असर नहीं पड़ा। कोविड हेल्थ सेंटर में बैकअप के लिए सौ केविए का एक और जनरेटर मंगाया जा रहा है।

शशिकांत, प्रबंधक, सदर अस्पताल खगड़िया।

-------------

सदर अस्पताल को मिला 10

और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर

खगड़िया: सदर अस्पताल को मंगलवार को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर कोरस्टोन नामक एनजीओ की ओर से मुहैया कराया गया। इस तरह अब सदर अस्पताल के पास 38 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर है। उक्त एनजीओ की ओर से यहां 25 ऑक्सीमीटर, तीन सौ डिजीटल थर्मामीटर भी दिया गया है। इससे पहले भी 75 ऑक्सीमीटर सदर अस्पताल को संबंधित एनजीओ की ओर से मुहैया कराया गया था। सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत ने इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी