मील रोड से 73 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शहर के मील रोड का एक तस्कर महंगे शराब के साथ पकड़ा गया। एसपी मीनू कुमारी को सूचना मिली थी कि नगर सुरक्षा बांध के समीप शराब का बड़ा खेप डिलेवर होने वाला है। एसपी द्वारा नगर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र को सक्रिय किया गया। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मील रोड के अनिश उर्फ मनीष को दबोच लिया। उसके पास से छोटा- बड़ा 73 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उसे जेल प्रशासन द्वारा नवगछिया जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उसे इससे पहले भी भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतलों के साथ मील रोड से पकड़ा गया था। उसके पास से शराब बिक्री का करीब साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद किया गया था। जो अभी थाना में ही जब्त है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 AM (IST)
मील रोड से 73 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मील रोड से 73 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया। शहर के मील रोड का एक तस्कर महंगे शराब के साथ पकड़ा गया। एसपी मीनू कुमारी को सूचना मिली थी कि नगर सुरक्षा बांध के समीप शराब का बड़ा खेप डिलेवर होने वाला है। एसपी द्वारा नगर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र को सक्रिय किया गया। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मील रोड के अनिश उर्फ मनीष को दबोच लिया। उसके पास से छोटा- बड़ा 73 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। उस पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उसे जेल प्रशासन द्वारा नवगछिया जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उसे इससे पहले भी भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतलों के साथ मील रोड से पकड़ा गया था। उसके पास से शराब बिक्री का करीब साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद किया गया था। जो अभी थाना में ही जब्त है। जेल से निकलने के बाद वह शराब तस्करी से फिर से जुड़ गया। एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर जेल भेजे गए और जमानत पर बाहर आए तस्करों के सक्रिय होने की सूचना पर सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को सतर्क किया गया है। ऐसे तस्करों के मोबाइल का भी सीडीआर निकाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी