अलौली के हरिपुर में शराब भट्ठी को किया गया नष्ट

खगड़िया । लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों की गतिविधि तेज होने पर पुलिस की निगाह सख्त ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:40 PM (IST)
अलौली के हरिपुर में शराब भट्ठी को किया गया नष्ट
अलौली के हरिपुर में शराब भट्ठी को किया गया नष्ट

खगड़िया । लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों की गतिविधि तेज होने पर पुलिस की निगाह सख्त हो गई है। एसपी मीनू कुमारी के आदेश के आलोक में लगातार तस्करों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस सक्रिय हो उठी है। गुप्त सूचना पर अलौली थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हरिपुर मुसहरी के समीप छापेमारी की गई। वहां शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। इधर, गंगौर ओपी अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित बरैय गांव में की गई कार्रवाई के दौरान 220 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया। दो तस्कर भागने में सफल रहे। नगर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र के नेतृत्व में दाननगर में की गई छापेमारी के दौरान एक घर से भारी संख्या में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि शराब व हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी