अब तक लगा चुके हैं पांच हजार पौधे

खगड़िया । पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षण हो सकता है। पौधरोपण से हरियाली लाने के साथ प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:59 PM (IST)
अब तक लगा चुके हैं पांच हजार पौधे
अब तक लगा चुके हैं पांच हजार पौधे

खगड़िया । पौधरोपण से ही पर्यावरण संरक्षण हो सकता है। पौधरोपण से हरियाली लाने के साथ पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है। उक्त बातें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक नवल कुमार ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर कही। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी जल-जीवन-हरियाली के तहत विभिन्न योजनाओं से पौधरोपण किया जा रहा है। कहा कि हरियाली से ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है। इसके लिए सभी लोग एक- एक पौधा लगाएं, तो चारों ओर हरियाली आ जाएगी। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक पर्यावरण संरक्षण को लेकर सदैव तत्पर रहे हैं। वे अब तक पांच हजार से अधिक पौधरोपण कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी