अमनी से अलौली तक लगाए गए पौधे

खगड़िया । पृथ्वी दिवस पर जिले में जगह-जगह पौधरोपण किया गया। मानसी के अमनी पंचायत में जदयू जि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST)
अमनी से अलौली तक लगाए गए पौधे
अमनी से अलौली तक लगाए गए पौधे

खगड़िया । पृथ्वी दिवस पर जिले में जगह-जगह पौधरोपण किया गया। मानसी के अमनी पंचायत में जदयू जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राम प्रवेश यादव, वीरन सदा, विजयकांत कुमार, अजय सिंह, जोगिदर सिंह, बहादुर मुनि आदि मौजूद थे।

वहीं जमीयत उलेमा ए हिद की ओर से भी थाना रोड स्थित कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दो-दो पौधे गोद लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला महासचिव कारी मु. सरफराज आलम, जिला उपाध्यक्ष हाजी मु. मोहीउद्दीन, जिला सचिव अमजद न•ाीर, मास्टर अब्दुल गनी, मास्टर गुल•ार आलम, मु. सैफुल इस्लाम आदि मौजूद थे।

पृथ्वी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय अलौली के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर शिक्षक महेश्वर साहू, पिकेश कुमार, अशोक कुमार, सुबोध कुमार आदि ने पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हर व्यक्ति साल में एक-एक पौधे जरूर लगाएं। उन्होंने पृथ्वी दिवस के महत्व से भी अवगत कराया। कहा कि, खुशी के हर अवसर पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं।

chat bot
आपका साथी