वाम-जनवादी दलों के नेता बरसे केंद्र सरकार पर
खगड़िया भाकपा कार्यालय में वाम-जनवादी दलों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस मौके पर उ
खगड़िया: भाकपा कार्यालय में वाम-जनवादी दलों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने
दिल्ली में किसान आंदोलन पर हो रहे दमन के खिलाफ एकजुटता का इजहार किया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाकपा नेता प्रभाशंकर सिंह ने की। इस मौके पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की गई। नेताओं ने कहा की मोदी सरकार किसानों का बर्बर दमन कर रही है। उन्हें आंदोलन करने से रोका जा रहा है। उनकी न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग पूरी करने के बजाय उन पर लाठी, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें की जा रही है। दमन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नेताओं ने कहा कि किसानों पर हो रहे दमन के खिलाफ आगामी 2 दिसंबर को जुलूस निकाला जाएगा। राजेंद्र चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जाएगा। ये थे मौजूद
भाकपा के प्रभाशंकर सिंह, चंद्रकिशोर यादव, माकपा जिला सचिव संजय कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेंद्र महतो, माले नेता अभय कुमार वर्मा, स्वराज इंडिया के विजय कुमार सिंह, एआइएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, डीवाइएफआइ के जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार आदि।