खगड़िया: परबत्ता में नामांकन को लेकर बनाए गए नौ काउंटर

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:22 PM (IST)
खगड़िया:  परबत्ता में नामांकन को लेकर बनाए गए नौ काउंटर
खगड़िया: परबत्ता में नामांकन को लेकर बनाए गए नौ काउंटर

खगड़िया। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर नौ काउंटर बनाए गए हैं। सभी काउंटर आईटी भवन में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक काउंटर पर मुखिया के नामांकन को लेकर अर्जी ली जाएगी। दूसरे काउंटर पर सरपंच की अर्जी लिए जाएंगे और तीसरे काउंटर पर पंचायत समिति पद के उम्मीदवारों की अर्जी ली जाएगी। वार्ड सदस्य के नामांकन को लेकर कुल चार काउंटर निर्धारित किया गया है। जबकि पंच सदस्य के नामांकन को लेकर दो काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन की अर्जी की जांच को लेकर कुल चार सहायक काउंटर बनाए गए हैं। परबत्ता में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 और 18 में विभिन्न पदों को लेकर 29 सितंबर को मतदान है। आगामी सात सितंबर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के नौ काउंटरों पर नामांकन लिए जाएंगे। इंटर विद्यालय कन्हैयाचक से पोलिग पार्टी का डिस्पैच किया जाएगा। मतदान बाद मतपेटी को जिला मुख्यालय स्थित बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाएगा। जहां मतगणना होगी। इसको लेकर वहां पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। एक अक्टूबर को जिला मुख्यालय में मतगणना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शेष बचे पंचायतों में आगामी आठ अक्टूबर को मतदान होना है। जिसको लेकर नामांकन 16 सितंबर से होगा। आठ अक्टूबर को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के बैसा- देवरी, पिपरालतीफ, कबेला, माधवपुर, दरियापुर भेलवा, जोरावरपुर में मतदान होगा। मुखिया और सरपंच पद को लेकर एक हजार का एनआर कटाना होगा। जबकि आरक्षित और महिला आरक्षित में इसको लेकर पांच सौ का एनआर नामांकन के समय लगेगा। जहां आठ अक्टूबर को मतदान है। वहां की मतगणना 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होगी।

chat bot
आपका साथी