खगड़िया : बूथों के सत्यापन के दौरान कई बैठका और सामुदायिक भवन मिले अतिक्रमित

गोगरी में पंचायत चुनाव को लेकर किए जा रहे बूथों के सत्यापन के दौरान कई सामुदायिक भवन व सामूहिक बैठका अतिक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 11:20 PM (IST)
खगड़िया : बूथों के सत्यापन के दौरान कई बैठका और सामुदायिक भवन मिले अतिक्रमित
खगड़िया : बूथों के सत्यापन के दौरान कई बैठका और सामुदायिक भवन मिले अतिक्रमित

खगड़िया। गोगरी में पंचायत चुनाव को लेकर किए जा रहे बूथों के सत्यापन के दौरान कई सामुदायिक भवन व सामूहिक बैठका अतिक्रमित मिले हैं। गोगरी प्रखंड के जिन पंचायतों में तृतीय चरण में मतदान कराया जाना सुनिश्चित हुआ है, वहां निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा बूथों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा, पैंकात, कोयला पंचायतों के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। भौतिक सत्यापन के क्रम में पसराहा पंचायत की सौंडिहा स्थित पुस्तकालय भवन, देवठा स्थित सामुदायिक भवन, खरौवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र अतिक्रमित पाए गए। अधिकारियों ने सभी संबंधित अतिक्रमणकारियों को अविलंब भवन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। इससे पहले बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष के साथ मिलकर मतदान केंद्रों का सत्यापन किया। निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ ने तृतीय चरण में गोगरी प्रखंड में होने वाले जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर, इटहरी, वासुदेवपुर व शेरचकला पंचायतों में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। निर्वाचित पदाधिकारी ने बूथों के सत्यापन के क्रम में सामुदायिक भवन रामपुर, सामुदायिक भवन भुड़िया रामपुर, पंचायत भवन पितौंझिया, सामुदायिक भवन मुनि टोला, पितौंझिया, सामुदायिक भवन बासुदेवपुर, सामुदायिक भवन शिशवा, सामुदायिक भवन फुदकीचक, सामुदायिक भवन इटहरी आदि को पूर्णत: अतिक्रमित पाया। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने सामुदायिक भवन, बैठका, पंचायत भवन आदि को अतिक्रमित करने वालों को अविलंब अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश दिया था। इस मौके पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कैलाश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी