पंसस की बैठक में विधायक व बीडीओ आमने सामने

खगड़िया। सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंसस की बैठक में काफी गह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
पंसस की बैठक में विधायक व बीडीओ आमने सामने
पंसस की बैठक में विधायक व बीडीओ आमने सामने

खगड़िया। सदर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंसस की बैठक में काफी गहमा- गहमी रही। बैठक में सदर विधायक पूनम देवी यादव और सदर बीडीओ राजेश कुमार राजन के बीच जमकर बहस हुई। जिसकी चर्चा होती रही। सदर विधायक ने बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित थे। जिसे लेकर सवाल उठाया गया, तो बीडीओ उग्र हो गए और बहस करने लगे। मीडिया कर्मी सहित अन्य प्रतिनिधि को धक्का देकर बाहर करने लगे। उन्होंने कहा है कि बीडीओ की मनमानी और करतूत को लेकर वरीय अधिकारी से शिकायत की गई है। मामले में बीडीओ से बात की गई तो उनका कहना हुआ कि विधायक द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत है। वे बैठक में जनप्रतिनिधि के अलावा अन्य लोगों को अंदर आने को कह रही थीं। परंतु, बैठक में केवल जनप्रतिनिधि को शामिल होना था। बाहरी लोग वीडियो बना रहे थे। इससे मना किया गया। कोरोना को लेकर बाहरी किसी व्यक्ति को अंदर आने से मना किया गया।

chat bot
आपका साथी