बिना एनओसी के किये जा रहे निर्माण कार्य पर लगी रोक

खगड़िया । एक बार फिर जमीन को लेकर जिला परिषद और नगर पंचायत गोगरी जमालपुर आमने-सामने ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:44 PM (IST)
बिना एनओसी के किये जा रहे निर्माण कार्य पर लगी रोक
बिना एनओसी के किये जा रहे निर्माण कार्य पर लगी रोक

खगड़िया । एक बार फिर जमीन को लेकर जिला परिषद और नगर पंचायत गोगरी जमालपुर आमने-सामने है। जिला परिषद की जमीन पर नगर पंचायत गोगरी जमालपुर की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। इसके पूर्व नपं कार्यालय निर्माण में जमीन को लेकर विवाद हुआ था और न्यायालय व वरीय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद कार्यालय निर्माण हो रहा है। अब गोगरी थाना के पास गोगरी फाटक में नपं प्रशासन द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर जिला परिषद खगड़िया ने आपत्ति जताते हुए बिना एनओसी लिए जिला परिषद की जमीन पर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई आरंभ की है। उप विकास आयुक्त ने अंचलाधिकारी से इस मामले में जल्द कदम उठाने को कहा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा मिले पत्र के अनुसार जिस जगह नगर पंचायत गोगरी द्वारा मिट्टी भराई व ईंट सोलिग का कार्य किया जा रहा है वह जमीन गोगरी फाटक जिला परिषद खगड़िया की है। बिना अनुमति के ही नगर पंचायत गोगरी द्वारा उस भूमि पर निर्माण कार्य कराया जाना न्यायोचित नहीं है। इस विषयांकित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु 2019 के दिसंबर, 2020 के अगस्त व 2021 के जनवरी माह में कार्यवाही करने का निर्देश था। सीओ को कार्य में लापरवाही के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखे जाने की नसीहत देते हुए मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

''उस भूमि पर हो रहे कार्य को तत्काल रोक दिया गया है तथा कार्यपालक पदाधिकारी को जिला परिषद, खगड़िया से बिना एनओसी के कार्य प्रारंभ नहीं करने को कहा गया है।

कुमार रवींद्रनाथ, सीओ

chat bot
आपका साथी