नौका हादसे में लापता श्रवण के स्वजनों को नहीं मिली सहायता राशि

परबत्ता (खगड़िया) । प्रखंड के अगुवानी गंगा घाट में बीते 24 अगस्त को हुए नौका हादसे में लापता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:40 PM (IST)
नौका हादसे में लापता श्रवण के स्वजनों को नहीं मिली सहायता राशि
नौका हादसे में लापता श्रवण के स्वजनों को नहीं मिली सहायता राशि

परबत्ता (खगड़िया) । प्रखंड के अगुवानी गंगा घाट में बीते 24 अगस्त को हुए नौका हादसे में लापता हुए श्रवण ठाकुर के स्वजनों को सरकारी स्तर पर अब तक कोई सहायता नहीं मिल सकी है। घटना में परबत्ता पंचायत के तेमथा राका निवासी श्रवण ठाकुर घटना बाद से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। श्रवण ठाकुर घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनके लापता होने के बाद से उनकी पत्नी व बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है। घटना के छह माह बाद भी लापता के स्वजनों को न तो सरकारी स्तर पर कोई मुआवजा मिला है और न कोई सहायता मिली है। घटना के बाद से लापता श्रवण ठाकुर की पत्नी चांदनी देवी दूसरे के घरों में चौका बर्तन कर अपने तथा अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है। नौका हादसा का गवाह रहा दस वर्षीय रवि की पढ़ाई भी छूट गई है। घटना के समय रवि अपने पिता श्रवण ठाकुर के साथ नाव पर ही सवार था। रवि के अनुसार नाव निर्माणाधीन पुल के पाए से टकराने के बाद मची अफरातफरी में वह पिता से अलग हो गया। लोगों ने उसे दूसरे नाव से अगुवानी घाट पर उतार दिया था। पर पिता का कहीं पता नहीं चला। आसपास के ग्रामीणों एवं नजदीक के रिश्तेदारों ने कुछ दिनों तक सहारा दिया। लेकिन धीरे-धीरे सब ने अपने हाथ खींच लिए। श्रवण की पत्नी बताती है कि पति के लापता होने के बाद अब कोई उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। सीओ भी आए थे। कागजी प्रक्रिया पूरी कर मदद देने की बात कह गए, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी प्रशासन की तरफ से मिलने वाला मुआवजा अब तक नहीं मिला है। मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी

नौका हादसा में लापता होने के बाद श्रवण ठाकुर की खोज कई दिनों तक की जाती रही। महीनों बाद भी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने हिदू रीति रिवाज के अनुसार श्रवण ठाकुर को मृत मानते हुए उनके परिजनों एवं ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार का रस्म पूरा कर दिया। अंतिम संस्कार किए जाने के बाद अगुवानी पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र तक जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी कर्मचारी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुके हैं। इसके बाद भी स्वजनों को काई सहायता नहीं दी जा रही है। जबकि उसी घटना में एक हाथ गंवाए उत्तरी जमालपुर के व्यक्ति को सरकारी स्तर पर सहायता राशि दी गई है। ''लापता हुए श्रवण ठाकुर की काफी खोजबीन की गई पर उनका पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि लापता के स्वजनों को सरकारी स्तर पर सहायता मिले। इसको लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रक्रिया व स्वीकृति मिलने के बाद ही वे कुछ बता सकते हैं।

अंशु प्रसून, सीओ

chat bot
आपका साथी