नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

खगड़िया । हर घर नल का जल योजना ढाक का तीन पात साबित हो रहा है। महेशखूंट क्षेत्र में यह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 11:11 PM (IST)
नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ
नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ

खगड़िया । हर घर नल का जल योजना ढाक का तीन पात साबित हो रहा है। महेशखूंट क्षेत्र में यह अपने उदेश्य से भटक कर रह गया है। नल जल योजना के नाम पर सरकारी राशि पानी की तरह बहकर बर्बाद हो रही है। कई जगहों पर शिकायत मिल रही है। घटिया पाइप बिछाने की बात सामने आ रही है। कई जगहों पर पाइप बिछाने के नाम पर नव निर्मित सड़क तोड़ दी गई है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर कहा जाता है कि शीघ्र मरम्मत होगी। बाद में परिणाम शून्य निकलता है। समसपुर पंचायत की बल्लमजान गांव के वार्ड संख्या- 12 में एक वर्ष पूर्व योजना का काम प्रारंभ हुआ। एक खेत में संवेदक द्वारा बोरिग गलाकर छोड़ दिया गया। इसके बाद पाइप बिछाने के लिए नव निर्मित सड़क व नाला तोड़ी गई। इसका विरोध जब ग्रामीणों के द्वारा किया गया, तो आश्वासन देकर शांत कर दिया गया। पिछले छह माह से संवेदक फरार हैं। किसी को नल का जल नहीं मिल रहा है। इस

संदर्भ में विभागीय जेई अरूण दास ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी। अपने स्तर से देख लेंगे। धनखेता में दो पक्षों में मारपीट

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): धनखेता में दो पक्षों में हुई मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाया गया है। एक ओर धनखेता निवासी चानो यादव ने गांव के पंकज यादव, संगीन यादव, बिट्टू यादव, मुखिया यादव, सीटू यादव, सुदो यादव सहित कई लोगों पर आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ से धनखेता निवासी पंकज यादव की पत्नी रेणु देवी ने गांव के ही कारेलाल यादव, चानो यादव, नित्यानंद यादव, रंजीत यादव, जुगल यादव, संजय यादव, छट्ठू यादव सहित अन्य को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष शरत कुमार ने कहा कि दोनों ओर से आवेदन आया है। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी