किसान नेता मुआवजे को ले अधिकारियों से मिले

खगड़िया । बछौता बहियार में बीते दिनों आग लगने से कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:38 PM (IST)
किसान नेता मुआवजे को ले अधिकारियों से मिले
किसान नेता मुआवजे को ले अधिकारियों से मिले

खगड़िया । बछौता बहियार में बीते दिनों आग लगने से कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने इस ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है। किसान नेता टुडू के नेतृत्व में एक टीम ने जिला कृषि पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से भी मुलाकात कर उनका ध्यान इस ओर दिलाया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार के गाइड लाइन के तहत किसानों को फसल क्षति मुआवजा मिलेगा। टीम में बिहार किसान मंच के उपाध्यक्ष सूर्य नारायण वर्मा, अनिल कुमार यादव, देवानंद सिंह कुशवाहा आदि शामिल थे। मजदूर हत्याकांड में मुंशी को आजीवन कारावास की सजा

खगड़िया: हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश एससी, एसटी न्यायालय खगड़िया कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को एक अभियुक्त को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जानकारी के मुताबिक दिनांक 20/8/2019 को अलौली थाना के चातर स्थित एक फार्म हाउस के मुंशी बुल्लु सिंह ने सत्तो सदा को गोली मार दी। जिससे सत्तो सदा की मौत हो गई। सत्तो का अपराध सिर्फ इतना था कि वह मुंशी से मजदूरी मांगने गया था। वह चातर फर्म हाउस में मजदूरी करता था। उक्त घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने अलौली थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। न्यायालय ने बुल्लु सिंह को हत्या के लिए एवं अन्य धाराओं में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि पीड़िता के नाम भुगतान करने का आदेश दिया गया है। इस वाद में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक एससी, एसटी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने अपना- अपना पक्ष रखा।

chat bot
आपका साथी