खगड़िया गोशाला में गोपाष्टमी मेला लगाने की मिली अनुमति

खगड़िया । 133 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास संजोए खगड़िया गौपष्टमी मेला पिछले वर्ष कोरोना को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:15 PM (IST)
खगड़िया गोशाला में गोपाष्टमी मेला लगाने की मिली अनुमति
खगड़िया गोशाला में गोपाष्टमी मेला लगाने की मिली अनुमति

खगड़िया । 133 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास संजोए खगड़िया गौपष्टमी मेला पिछले वर्ष कोरोना को लेकर आयोजित नहीं हुआ था। वहीं इस साल धूमधाम के साथ मेला का आयोजन होगा। आगामी 12 नवंबर से 19 नवंबर तक गोपाष्टमी मेला लगाने की अनुमति दे दी गई है। इसे लेकर गुरुवार को गौशाला परिसर में सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर मेला लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन गोपाष्टमी मेले का उदघाटन डीएम के द्वारा किया जाएगा। जो एक सप्ताह तक चलेगा। गोपाष्टमी मेले में पूर्व की तरह सभी झूले और मीना बाजार सजाए जाएंगे साथ ही लोग मौत के कुएं का आनंद भी उठा पाएंगे। गौशाला कमेटी के सदस्य अनिरुद्ध जालान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए गोपाष्टमी मेला लगाया जाएगा। गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानसार मेले की रूपरेखा तैयार की जा रही है। कोरोना टीका ले चुके व्यक्ति ही उठा पाएंगे गोपाष्टमी मेले का लुप्त कोरोना संक्रमण के कारण बीते वर्ष गोपाष्टमी मेले का आयोजन नहीं हो सका। जिससे एक तरफ जहां गौशाला कमेटी को लाखों रुपए का नुकसान सहना पड़ा। वही जिलेवासी ऐतिहासिक गोपाष्टमी मेला से वंचित रह गए। इस बार गोपाष्टमी मेला लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। जिसके लिए गुरुवार को बैठक आयोजित कर गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि गोपाष्टमी मेले का लुफ्त वही व्यक्ति उठा पाएंगे जो कोरोना टीका लगवा चुके हैं। वैसे लोग जिन्होंने अपना वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उनके लिए गौशाला के मुख्य द्वार पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। कैंप में सुई लेने के बाद ही वह मेले का लुफ्त उठा पाएंगे। वही एक काउंटर और लगाया जाएगा जहां वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही मेले में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। मौके पर अनिरुद्ध जालान, नरेंद्र गोयनका, प्रदीप दहलान, महेश्वर सिंह, सत्यनारायण और कौशल सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी