रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने में जुटा प्रशासन

खगड़िया। रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:53 AM (IST)
रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने में जुटा प्रशासन
रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने में जुटा प्रशासन

खगड़िया। रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को बेहतर माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। जिले के करीब चार दर्जन स्थलों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर दिए जा रहे आदेश निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया है। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने को लेकर थाना स्तर पर भी शांति कमेटी की बैठक बुलाने को कहा गया है। असामाजिक व कानून विरोधी कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को कहा गया है। एसपी अमितेश कुमार द्वारा सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को ऐसे तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार खगड़िया के राजेंद्र चौक, मुर्गियाचक, बलुआही, एनएसी रोड, दाननगर, कमलपुर, मथुरापुर, गांधी चौक, चित्रगुप्तनगर के सन्हौली को संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। गोगरी के गोगरी जमालपुर बाजार, मुश्किपुर, राटन, मलिया, रामपुर, महेशखूंट के महेशखूंट बाजार, मदारपुर, झिकटिया, सलीमनगर, परबत्ता बाजार, कुल्हरिया, सलारपुर, मुजाहिदा, लगार, विष्णुपुर, खजरैठा, भरतखंड बाजार को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह बेलदौर के कंजरी, चोढ़ली, बेलदौर बाजार, सकरोहर, दिघौन, चौथम के करूआमोड़, ठुठी मोहनपुर, मालपा धुतौली, मोरकाही के माड़र, बछौता, रसौंक, रांकोडीह, सबलपुर, खैरी खुटहा, गंगौर के गंगौर चौक, जलकौड़ा, लाभगांव, शोभनी, रानी सकरपुरा, मानसी के सैदपुर, बलहा, खुटिया, मानसी बाजार को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। सदर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार व गोगरी एसडीएम सुभाषचंद्र मंडल ने बताया कि थाना व ओपी अध्यक्षों की अनुशंसा पर निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी