चौथम में एक लाख दो हजार मतदाता पंचायत चुनाव में करेंगे मताधिकार का प्रयोग

खगड़िया । पंचायत चुनाव की तैयारी आरंभ हो गई है। चौथम प्रखंड में कुल 13 पंचायत है। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:51 PM (IST)
चौथम में एक लाख दो हजार मतदाता पंचायत चुनाव में करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चौथम में एक लाख दो हजार मतदाता पंचायत चुनाव में करेंगे मताधिकार का प्रयोग

खगड़िया । पंचायत चुनाव की तैयारी आरंभ हो गई है। चौथम प्रखंड में कुल 13 पंचायत है। जिसमें वार्डों की संख्या 176 है। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें वोटरों की संख्या लगभग एक लाख दो हजार है। सबसे ज्यादा वोटर धुतौली पंचायत में है। जबकि सबसे कम वोटर सरसवा पंचायत में है। वहीं प्रखंड में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 52,827 है। जबकि महिला वोटरों की संख्या लगभग साढ़े 48 हजार है। अगर वार्डों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा वार्ड धुतौली पंचायत में 20 वार्ड है। जबकि सबसे कम वार्ड बुच्चा पंचायत में मात्र नौ है। बता दें कि बुच्चा पंचायत में 6257 वोटर है। जबकि सरसवा में 5538, ठुठी मोहनपुर पंचायत में 9292, रोहियार में 7440 एवं हरदिया में कुल 5727 मतदाता हैं। इसके अलावा धुतौली पंचायत में 10,578 मतदाता, नीरपुर में 8653, तेलौंछ में 9166 मतदाता है। पिपरा में 6664, चौथम में 10,034 मतदाता है। इसके अलावा पश्चिमी बौरने में 6138, मध्य बौरने में 8411 एवं पूर्वी बौरने में 7229 मतदाता है। 13 पंचायतों में है 176 वार्ड

जानकारी के अनुसार चौथम प्रखंड में कुल 176 वार्ड है। जिसमें बुच्चा में 9 वार्ड, सरसवा में 10, ठुठी मोहनपुर में 16, रोहियार में 14 एवं हरदिया पंचायत में 10 वार्ड है। इसके अलावा धुतौली पंचायत में 20, नीरपुर में 15, तेलौंछ में 17, पिपरा में 10, चौथम में 18 वार्ड है। वहीं पश्चिमी बौरने में 11, मध्य बौरने में 14 एवं पूर्वी बौरने में 12 वार्ड है।

chat bot
आपका साथी