पांचवें चरण में 63.45 प्रतिशत हुआ मतदान

जागरण संवाददाता खगड़िया पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बेलदौर के दो जिप क्षेत्र के 15 पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:01 AM (IST)
पांचवें चरण में 63.45 प्रतिशत हुआ मतदान
पांचवें चरण में 63.45 प्रतिशत हुआ मतदान

जागरण संवाददाता, खगड़िया : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बेलदौर के दो जिप क्षेत्र के 15 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए मतदान कार्य रविवार को समाप्त हुआ। इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम व मतपेटी में कैद हो चुका है। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी नजर आई। मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। रविवार को पांचवें चरण में कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ। 15 पंचायतों के कुल एक लाख 21 हजार 49 मतदाताओं में कुल 76 हजार 803 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 62 हजार 482 पुरुष मतदाताओं में 35 हजार 608 ने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि कुल 58 हजार 565 महिला मतदाताओं में 41 हजार 195 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष का प्रतिशत 56.99 और महिला का प्रतिशत 70.34 रहा। चौथे चरण से थोड़ा कम हुआ मतदान

पांचवें चरण के मतदान का प्रतिशत चौथे चरण के मतदान के प्रतिशत को पार नहीं कर सका। चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत अब तक के मतदान में सर्वाधिक रहा है। चौथे चरण में 63. 68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पांचवें चरण में 63. 45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में दूसरे चरण से मतदान कार्य आरंभ हुआ था। दूसरे चरण में कुल 60.08 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं तीसरे चरण में 61.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कोट

बेलदौर में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। कुल 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिन मतदाताओं ने मतदान किया, उन्हें धन्यवाद है।

आलोक रंजन घोष, डीएम, खगड़िया।

chat bot
आपका साथी