बेलदौर में भी चला मास्क चेकिग अभियान
बेलदौर में भी चला मास्क चेकिग अभियान
खगडि़या। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सोमवार को बेलदौर बीडीओ शशिभू
Publish Date:Mon, 30 Nov 2020 11:20 PM (IST) Author: Jagran
खगडि़या। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर सोमवार को बेलदौर बीडीओ शशिभूषण कुमार, एसआइ महानंद चौधरी ने पनसलवा- बोबिल पथ पर बेलदौर थाना चौक के समीप सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया। जिसमें बगैर मास्क के पथ से गुजर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। 174 लोगों से जुर्माने के रूप में 87 सौ रुपये की वसूली की गई।