लॉकडाउन का पूरी तरह नहीं हो रहा परबत्ता में पालन

खगड़िया । प्रखंड क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है। बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:42 PM (IST)
लॉकडाउन का पूरी तरह नहीं हो रहा परबत्ता में पालन
लॉकडाउन का पूरी तरह नहीं हो रहा परबत्ता में पालन

खगड़िया । प्रखंड क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है। बुधवार की सुबह परबत्ता स्टैंड कई प्राइवेट गाड़ियां आदि खुली। जबकि कन्हैयाचक- नयागांव पथ, सलारपुर- नारायणपुर पथ, सलारपुर- अगुवानी पथ, मड़ैया -पसराहा पथ, बंदेहरा- भरतखंड पथ पर भी अनधिकृत वाहनों का परिचालन जारी रहा। परबत्ता बाजार, मड़ैया बजार में भी जगह-जगह भीड़ नजर आई। मालूम हो कि परबत्ता प्रखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन सौ का पार कर चुका है। परबत्ता बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि प्रशासन संपूर्ण लॉकडाउन के पालन को लेकर संकल्पित है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। चौथम में फिर मिले नौ पॉजिटिव

चौथम (खगड़िया):

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौथम प्रखंड में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव नौ मरीज मिले हैं। पिछले दो दिनों में 21 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। अब चौथम प्रखंड में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 121 हो चुकी है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। हालांकि अब खुद आमलोग भी मास्क पहने नजर आ रहे हैं। इधर सीएचसी के बीएचएम विजय कुमार ने बताया कि सीएचसी में रोजना कोविड को लेकर जांच की जाती है। जांच में पॉजिटिव मिलने पर दवा का किट देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया जा रहा है। निर्वाध बिजली आपूर्ति आज भी सपना

खगड़िया । आंधी बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस वर्ष की पहली आंधी व बारिश ने बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है। बेलदौर में सोमवार की संध्या आई आंधी बाद मंगलवार को 11 बजे रात में बिजली आई। लगभग 35 हजार की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार मामूली आंधी में यह हाल है, तो अभी काल वैशाखी बाकी है।

बेलदौर प्रखंड वासियों को निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर सुपर ग्रिड मट्ठा (सहरसा) से जोड़ने का कार्य चार वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया है। वहीं विभागीय अधिकारी पूछने पर एक ही बात की रट लगाते हैं, कि, शीघ्र कार्य पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक पीएसएस पनसलवा, जो मधेपुरा जिले के आलमनगर से जुड़ा हुआ है, इस रूट में हल्की तेज हवा चलने पर बार- बार फॉल्ट उत्पन्न होने से बेलदौर में बिजली आपूर्ति सेवा ठप हो जाती है। पीएसएस पनसलवा को तीन अलग-अलग रूट से सुपर ग्रिड से जोड़ना है। ताकि रूट बाधित रहने बाद भी क्षेत्र वासियों को निर्वाध बिजली मिल सके। पीएसएस पनसलवा को सहरसा जिले के सुपर ग्रिड मट्ठा से जोड़ना था। लेकिन चार वर्ष होने पर है, कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लगभग 30 किलोमीटर लंबी रूट लाइन के संवेदक लुमिनो है। बेलदौर प्रखंड के करीब 35 हजार से अधिक उपभोक्ता आज भी निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने कहा कि कार्य प्रगति पर है।

chat bot
आपका साथी