किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी

खगड़िया । बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसपी मीनू कुमारी ने जायजा लिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:35 PM (IST)
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी

खगड़िया । बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एसपी मीनू कुमारी ने जायजा लिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि बाढ़ इलाके में भी गश्ती जारी रखें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। एसपी ने शहरबन्नी, बहादुरपुर का जायजा लिया। इस दौरान एरिया डोमिनेशन भी किया गया। बाढ़ राहत केंद्र का भी एसपी द्वारा जायजा लिया गया। सामूहिक रसोई का भी निरीक्षण किया गया । उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की। एसपी ने राहत केंद्र प्रभारी से भी इस आलोक में बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत जानकारी ली।। इस दौरान अलौली थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार व बहादुर पिकेट प्रभारी दीपक कुमार भी मौजूद थे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बसने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर एसपी द्वारा दोनों थानाध्यक्षों से जानकारी ली गई। एसपी ने अटपटा भूगोल वाले इस क्षेत्र में सतर्कता पूर्वक गश्ती करने व अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने के आदेश भी दिए। दोनों थानाध्यक्षों को आसूचना तंत्र मजबूत करने व अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी